इजरायल और हमास के वार्ताकार 15 महीने से अधिक समय से चल रहे विनाशकारी युद्ध के बाद गाजा में संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं. उम्मीद है कि इजरायल की कैबिनेट मतभेद के बावजूद इस पर मुहर लगा देगी. इस समझौते से बंधकों और कैदियों की रिहाई हो सकेगी और “स्थायी शांति” की वापसी होगी. ये समझौता 19 जनवरी यानि इस रविवार से प्रभावी हो जाएगा.
हालांकि इस समझौते के बाद भी कुछ सवाल हैं
– संघर्ष विराम के बाद गाजा का प्रशासन कौन संभालेगा
– हमास में अब क्या होगा
– गाजा के किन इलाकों की पकड़ इजरायल के हाथ में ही रहेगी
– इजरायल के बंधक क्या एक साथ रिहा किए जाएंगे
मोटे तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जोए बाइडेन प्रशासन मई से इस समझौते के लिए प्रयासरत था. बाइडेन और ट्रंप ने गाजा युद्ध विराम को पक्का करने के लिए अपनी दुश्मनी के इतिहास को नकार दिया. दोनों राष्ट्रपतियों ने अपने सलाहकारों को निर्देश दिया कि वे इजरायल और हमास को गाजा में चल रही लड़ाई को रोकने और 15 महीनों से वहां बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने के लिए एक समझौते पर पहुंचने के लिए मिलकर काम करें.
तो हम यहां जानेंगे कि इस समझौते में क्या है, किसे मुक्त किया जाएगा, आगे क्या होगा.